सोनभद्र ने मनाया 37वां स्थापना दिवस, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

सोनभद्र ने मनाया 37वां स्थापना दिवस, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा जनपद के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में भव्य तरीके से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद राम सकल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलित कर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारभ किया । इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन राज्यसभा सांसद राम सकल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा किया गया

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

विभाग की योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित से प्राप्त की गयी। इस दौरान जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया और सांसद व जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का जाना और उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें।जनपद के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद व जिलाधिकारी द्वारा भूमि पर वर्षों से कृषि कर रहे लोगों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टे के खतौनी का वितरण किया गया, खतौनी वितरण से ग्रामीणों को मिला

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

मालिकाना हक मिलने से खुशी की लहर देखने को मिला। इसी प्रकार से जिला उद्योग विभाग द्वारा पात्र रोजगार सृजन करने के लिए जनपद के लाभार्थियों ऋण स्वीकृति प्रमाण व डेमो चेक का वितरण किया गया। चेक वितरण के दौरान सांसद व जिलाधिकारी ने उद्योग लगाने सम्बन्धी उनके अनुभवों को जाना और बेहतर तरीके से उद्योग करके आत्म निर्भर की ओर अग्रसर होने की कामना की गयी।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद रामसकल ने कहा कि जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जरूरत है पर्यटन के क्षेत्र में विकास करते हुए इसे और बढ़ावा देने की, उन्होंने कहा कि जनपद में रिहन्द डैम, फासिल्स पार्क, नगवां जलाशय, धंधरौल डैम, विण्ढम फाल आदि स्थान आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और इसी से जनपद में सिंचाई के साधन भी उपलब्ध हैं। इसी क्रम में सांसद ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब सड़कों का निर्माण कराया गया है, वर्षाे पहले जो आवागमन के लिए सड़कों, बड़े-बड़े पुलों आदि के अभाव थे, अब वह बेहतर हो चुके हैं और आवागमन में काफी राहत होती है। सांसद ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जनपद स्थापना के पूर्व जो यहां की मूलभूत समस्याएं थी, वर्तमान समय में जनपद का काफी विकास देखने को मिल रहा है।

इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में पूर्व की स्थितियां कठिन रही है, शिक्षा का अभाव था, स्वास्थ्य सुविधाएं नाम मात्र की थी। किन्तु वर्तमान समय में शिक्षा व स्वास्थ्य का बेहतर विकास हुआ है, जो आज देखने को मिल रही है जैसे- स्वास्थ्य के खेत्र में मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में पालिटेक्निक कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, आई0टी0आई0 कालेज आदि से जहां शिक्षा का प्रचार-प्रसार बढ़ा है, वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी हुई हैं,

जिससे जनपद का विकास तेजी से हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है, किन्तु यह पर्याप्त नहीं है, अभी और विकास करने की जरूरत है, जिसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel