जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं  ने किया जोरदार स्वागत

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

 सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में संविधान एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा की अगुआई में भाईचारा बनाओ यात्रा सोनभद्र पहुँची । यात्रा के दौरान सुकृत में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहना कर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ।

मधुपुर सब्जी मंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि जिस संविधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है एवं अपने हक अधिकारों को प्राप्त करता है उसकी सुरक्षा व मजबूती प्रदान करने के लिए भाईचारा बनाओ यात्रा 07 जनवरी 2025 से निकली है,

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जिसका विभिन्न जनपदों से होकर सोनभद्र पहुचने पर बहुजन समाज ने जिस गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि बहुजन समाज संविधान के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नहीं करेगा। जन अधिकार पार्टी यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज को संविधान के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान से कुछ लोगो के पेट मे लगातार दर्द हो रहा है ,उनकी चाहत है कि बहुजन समाज उनकी गुलामी करे जिसकी इजाजत भारतीय संविधान नहीं देता ।

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक Read More जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

जन अधिकार पार्टी की चाहत है कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान पूर्ण रूप से लागू हो जिससे संविधान का राज स्थापित हो सके ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके । वहीं

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

लोकसभा रावर्ट्सगंज के मा0 सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश मे जाती जनगणना कराकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में लोगो की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे हर जाति समाज के लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके । अन्त में चन्द्रशेन पाल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के मंशा के अनुरूप सबको शिक्षा एक समान गरीब हो या हो धनवान नीति को लागू किया जाए जिससे गरीब का भी बेटा डीएम, एसपी, डॉक्टर , इंजीनियर , मास्टर, वकील बन सके ताकि समाज मे समरसता कायम हो सके ।

यात्रा के दौरान लोहरा नहर, तेंदू नहर, धुरिया माइनर, कबरी, बेलखुरी, चतरा, काशीपुरा नहर, गुरौटी, बजरा, नाको गेट, खलियारी सहित अनेको जगहों पर कार्य कर्ताओ एवं समर्थकों द्वारा भब्य स्वागत किया गया ।यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव लाखन राज पासी, प्रदेश प्रमुख महासचिव डा0 भागीरथी सिंह मौर्य, वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य, सोनभद्र जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य जिला पंचायत सदस्य उषा भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचरित्तर सोनकर, 

जिला उपाध्यक्ष अजित भारतीय, जिला महासचिव रविरंजन शाक्य , जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामलोचन राम, प्रदेश महासचिव दिनेश वर्मा, प्रदेश सचिव कन्हैया सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ रानी सिंह, मण्डल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ कीरन कुशवाहा, कुसुम मौर्य, गुलाब मौर्य, रामनारायण प्रजापति , केशनाथ, सुख्खू मौर्य, लक्ष्मण सिंह , बलिराम प्रधान,राजेन्द्र पनिका, अनुरुद्ध सिंह, निरंजन कुमार, गिरजा प्रसाद, कृष्ण कुमार, चन्द्रमा सिंह सहित अनेको गाङियों से सैकङो लोग साथ साथ चल रहे थे ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel