भदोही में क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकारों पर भारी पड़ा प्रशासन
पत्रकार और प्रशासन मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आयोजित
On
ज्ञानपुर। भदोही-ज्ञानपुर रोड पर स्थित मुंशीलाटपुर जिला स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। टॉस जीतकर पत्रकारों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों के मैच में 99 रन बनाए जहां 100 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी जिला प्रशासन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पत्रकारों को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया है।
प्रतियोगिता में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह व उप जिला अधिकारी भदोही श्याम मणी त्रिपाठी ने सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने फिल्ड पर उतरकर शानदार प्रदर्शन किया है। विजेता टीम प्रशासन व उपविजेता टीम पत्रकारों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि हमें मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखने में सहायक होता है। प्रशासन व पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य व प्रेम-व्यवहार बना रहे इस उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम से प्रशासनिक अधिकारियों को भी क्रिकेट से जुड़ने का मौका मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी काबिले-तारीफ है और ऐसे आयोजन से आपसी सामंजस्य स्थापित होते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद लोकगायक राजेश परदेशी ने ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से चिटकुले अंदाज के साथ दर्शकों को स्कोर-रेट की जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत सुरियावां के अध्यक्ष विनय चौरसिया,वरिष्ठ पत्रकार हरिश सिंह,राजमणि पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, संतोष कुमार तिवारी, रामकृष्ण पाण्डेय,आशीष सिंह,दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा, सुरेश कुमार गुप्ता, शरद चंद्र बिंद,शिवांशु दुबे, बिपिन मिश्रा, रजनीकांत मिश्रा,अनिल तिवारी,ओमप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List