बुनकरों और दस्तकारों की बदहाली दूर करेगी मोमिन कांफ्रेंस 

बुनकरों और दस्तकारों की बदहाली दूर करेगी मोमिन कांफ्रेंस 

बरेली /आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस की मीटिंग में संगठन को मजबूत बनाने और इससे लोगों को जोड़ने को लेकर मीटिंग हुई। इसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ खालिक अंसारी का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ बुके भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल इंचार्ज अखलाक अंसारी ने कहा कि संगठन का मकसद मुस्लिमों में इसलाह और जागरुकता का है।
 
 प्रदेश महामंत्री हाजी परवेज अंसारी ने कहा कि लोगों की आपसी बुराई को कम कर संगठन से जोड़ने का काम होगा। कौम की तरक्की उनकी सामाजिक भागीदारी पर काम करना होगा। बुनकरों और दस्तकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी मीरगंज प्रदेश महासचिव मोमिन कॉन्फ्रेंस ने कहा अब वूमेन कांफ्रेंस नौजवानों के हाथ में है इंशाल्लाह फिर बिरादरी दरी पर बैठकर अपनी समस्याएं हल करेगी।
 
 इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुस्ताक अंसारी,मुख्तार अंसारी,सचिव असलम अंसारी के साथ फारूक अंसारी, इलयास अंसारी,शकील अंसारी अहमद रज़ा अंसारी,अब्दुल सलीम अंसारी, डॉ हलीम अंसारी, डॉ शाहज़ेब अंसारी, मेराज अंसारी, हाजी इस्लाम बब्बू ,डॉ ताहिर,डॉ अंसार, आरिफ अंसारी, डॉ हाशम अंसारी ,मास्टर आबिद अंसारी, आदि रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel