ईडी ने पूर्व एमएलसी की तीन चीनी मिलों को किया जब्त

कार्यवाही में जिले की शाहगंज चीनी मिल भी शामिल

ईडी ने पूर्व एमएलसी की तीन चीनी मिलों को किया जब्त

शाहगंज, जौनपुर।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सहारनपुर से पूर्व एमएलसी मो. इकबाल की तीन चीनी मिलों को जब्त कर लिया है। लखनऊ जोन टीम ने पूर्व एमएलसी और उनके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली तीन बंद चीनी मिलों को कुर्क कर दिया। ये मिलें उत्तर प्रदेश के बैतालपुर, भटनी, शाहगंज (जौनपुर) में है। इन मिलों की कीमत करीब 10 अरब रुपए बताई जा रही है।
 
बताया जा रहा है कि देर रात तक ईडी छानबीन में जुटी थी। जब्त चीनी मिलों को इकबाल और उनके करीबियों ने मैलो इंफ्राटेक, डायनेमिक शुगर्स और हनीवेल शुगर्स नामक शेल कंपनी बनाकर औने-पौने दामों पर खरीदा था। सीबीआई ने इसकी एफआईआर दर्ज की थी।आरोप था कि इकबाल और सहयोगियों ने धोखाधड़ी कर विनिवेश के जरिए यूपी में कई चीनी मिलों का अधिग्रहण धोखाधड़ी से किया। इस मुकदमे के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की तो सामने आया कि इन लोगों ने मिलों का बहुत कम मूल्यांकन कर नीलामी में अधिग्रहण किया।
 
मिलों का बाजार मूल्य बिक्री की कीमत से काफी ज्यादा था। इसमें इकबाल की अवैध कमाई भी लगी थी। यह भी पता चला कि कई संपत्तियां इकबाल के रिश्तेदारों के नाम से ली गई हैं। मिल की खरीद में भी इन रिश्तेदारों के बैंक खातों से रकम देना दिखाया गया है। मामले में तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि ईडी के अधिकारियों द्वारा तहसील प्रशासन को कोई सूचना नही दी गई है। समाचार के जरिए कार्यवाही की सूचना मिली है। फ़िलहाल टीम आती है तो उनका पूरा सहयोग किया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel