नगर पंचायत बभनान में स्वच्छ भारत मिशन योजना को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

नगर पंचायत बभनान में स्वच्छ भारत मिशन योजना को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

 बस्ती। बस्ती जिले के बभनान नगर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर सरकार तमाम कोशिशें कर रही है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है प्रधानमंत्री अपने भाषण में हर बार स्वच्छता को लेकर लोगों को आगाह करते रहते हैं लेकिन बभनान नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान बेअसर है। जाम पड़ी नाली, गलियों पर फैला नाली का गंदा पानी नगर पंचायत बभनान की पहचान बनता जा रहा है। वार्ड नं 4 के भगत सिंह नगर के निवासी बेहद परेशान हैं शिकायत पर शिकायत गंदगी को लेकर कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस समस्या पर नहीं पड़ रही है।
 
यही नहीं नगर वासी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत कर भी चुके हैं लेकिन शिकायत का तो निस्तारण लीपापोती करके कर दिया जा रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी है ।नाली की सफाई ना होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बभनान में बेहतर बुनियादी सुविधा देने के दावे फेल हो चुके हैं। टूटी नाली, सड़क की मरम्मत के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। गलियों में कूड़े-कचरे से भरी पड़ी है। 
 
नाली सफाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर दायित्व की इतिश्री कर दी जाती है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी क्रीति सिंह का कहना है कि नगर पंचायत बभनान भगत सिंह नगर मे बराबर सफाई की जाती है सारी व्यवस्था सब ठीक-ठाक है लेकिन गलियों में नालियों का गंदा पानी और कूढो का ढेर भरा पड़ा नगर पंचायत बभनान के स्वच्छता का पोल खोल रहा है । इससे स्पष्ट है कि जिम्मेदार अधिकारी / ई ओ कुंभकर्णी नींद में मस्त है और नगर वासी गंदगी में रहने के लिए मजबूर है ।
 
गंदगी से आसपास रहने वाले नगरवासियों को संक्रमण रोग होने का खतरा सता रहा है नगर पंचायत बभनान में तैनात सफाई कर्मचारी नगर पंचायत बभनान का चक्कर लगा कर प्रतिदिन घर चले जाते हैं या कागजों में प्रतिदिन हाजिरी लगा कर घर चले जाते हैं या नगर पंचायत बभनान की साफ सफाई करते हैं  । सूत्रों की माने तो कुछ सफाई कर्मचारी साहब के जी हजूरी में में लगे रहते हैं और अपना डियूटी समय पूर्ण कर हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय से गायब हो जाते हैं । नगर पंचायत बभनान में गंदगी को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है जो एक जांच का विषय बना हुआ है ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel