पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के द्वारा कैंप लगाकर आईलेट्स फर्जीवाड़े मामले में सैकड़ों पीड़ितों की सुनवाई
पूरनपुर में आईलेट्स के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, पुलिस की जांच जारी
On
पूरनपुर- कोतवाली में आज शिवर लगाकर आइलेट्स संचालकों के साथ मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र व दस्तावेज के साथ विदेश भेजने वाले शाहजहांपुर के युवक सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से संचालकों में खलबली मची हुई है। दस पहले जेल जा चुके हैं। पूरनपुर में आइलेट्स संचालकों के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद पुलिस को पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी से भी तार जुड़े मिल रहे हैं। पुवाया कोतवाली क्षेत्र के गांव समुलिया निवासी विजय कुमार पुत्र रामवीर भी विदेश भेजने के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेज तैयार करता था।
आरोपी पूरनपुर के कई आइलेट्स संचालकों के टच में था। मोटी रकम लेने के बाद आरोपी हिंदी मीडियम की मार्कशीट को इंग्लिश मीडियम बनाने सहित अन्य दस्तावेजों को पूरा करने में मोटी रकम लेकर मदद करता था। लगभग दह संचालकों को जेल भेजने के बाद पुलिस को जानकारी लगी। रविवार को पुलिस ने विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसके अलावा माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मुस्तकिल रामपुर निवासी ज्ञानी गुरसरन भी विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वाड़े में बाछित था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2024 में मुकदमा भी दर्ज है।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया पुवाया का युवक विदेश भेजने के नाम पर फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज तैयार करने में पूरनपुर के कई आइलेट्स संचालकों के संपर्क में था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरार था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।विदेश भेजने के नाम पर ठगे गए 100 से अधिक पीड़ितों ने फोन कर पुलिस से अपना दर्द बताया है। इनमें जिलेफर्जी अभिलेख, बैंक एफडी और वीजा का खेल सामने आने पर पुलिस ने आइलेट्स संचालकों समेत अब तक 10 आरोपियों को जेल भेजा है। पिछले चार दिनों में करीब 13 मुकदमे दर्ज किए हैं। विदेश भेजने के नाम पर आइलेट्स संचालकों और जालसाजों की ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की सहूलियत के लिए पुलिस ने तीन दिन पहले छह नंबर भी जारी किए थे। पीड़ित इन नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं।
विदेश भेजने के नाम पर आइलेट्स संचालकों और जालसाजों की ठगी का शिकार हुए पीड़ितों की सहूलियत के लिए पुलिस ने तीन दिन पहले छह नंबर भी जारी किए थे। पीड़ित इन नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 100 से अधिक फोन आ चुके हैं। इनमें लखीमपुर, शाहजहांपुर और सितारगंज के कई लोग शामिल हैं। इन्हें शिकायत और साक्ष्य के साथ शिविर में आने को कहा जा रहा है।
जनपद के पूरनपुर में फर्जी आईलेट्स संचालकों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवाओं को झांसा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये हड़प लिए। जब पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ, तो बड़ी संख्या में वे कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं पूरनपुर कोतवाली पहुंचे और जनसुनवाई के लिए विशेष कैंप आयोजित किया।
पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की शिकायतें दर्ज कराते हुए जांच का आश्वासन दिया।विदेश जाने के सपने संजोए कई युवाओं ने अपनी जमा-पूंजी, गहने और यहां तक कि जमीन बेचकर ठगों को पैसे दिए थे। जब काफी समय बीतने के बाद भी वीजा प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी, तो उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ। जैसे ही इस ठगी का खुलासा हुआ, बड़ी संख्या में पीड़ित कोतवाली पहुंचने लगे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और फर्जी आईलेट्स संचालकों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। पूरनपुर क्षेत्र में ऐसे कई फर्जी आईलेट्स सेंटर संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List