मंडल के 149 केंद्रों पर 1 मार्च से होगी गेहूं खरीद
- धान के बाद अब गेहूं खरीद की तैयारी में जुटे अधिकारी
On
सबसे अधिक सिद्धार्थनगर में 65, बस्ती में 52 व संतकबीरनगर में बनाए गए 32 केंद्र
बस्ती। बस्ती मंडल में अभी धान खरीद 28 फरवरी तक होनी है लेकिन शासन ने गेहूं की खरीद की तैयारी करने का फरमान जारी कर दिया है। शासन ने डीएम समेत खरीद से जुड़े अन्य अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी कर पहली मार्च से गेहूं की खरीद चालू करने को कहा है। जिसके अनुसार मंडल में अभी कुल 149 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। बाद में लक्ष्य के अनुसार और भी क्रय केंद्रों के बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
पूरे बस्ती मंडल में अब तक 1 लाख 60 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष दो लाख 5 हजार 783 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। जबकि अभी 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी।
वहीं शासन ने रबी विपणन वर्ष 2025 में मूल्य समर्थन योजना के तहत पहली मार्च से किसानों से गेहूं खरीद शुरू करने के लिए समय सारिणी जारी करते हुए केंद्रों का निर्धारण व अन्य जरूरी सुविधाओं का इंतजाम करने को कहा है। स्पष्ट हिदायत दी गई है कि पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर सभी खरीद केंद्रों का चयन कर अनुमोदन करवा लिए जाएं। खरीद के लिए आवश्यक धनराशि, बोरों की उपलब्धता, स्टॉफ व कृषकों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था भी कर दी जाए। 1 मार्च से किसानों का पंजीयन शरू कर खरीद चालू कर दी जाए। साथ ही कांटा-बाट का सत्यापन व रिपेयरिंग आदि का कार्य भी पूरा कर लिया जाए।
यह भी कहा है गया है कि इस बीच सभी क्रय केंद्र प्रभारियों के गेहूं क्रय से संबंधित प्रशिक्षण आदि पूरे कर लिए जाएं संभाग में हो गया है केंद्रों का निर्धारण आरएफसी यानी कि संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार गेहूं खरीद के लिए मंडल में कुल 149 केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत सबसे अधिक सिद्धार्थनगर में 65, बस्ती में 52 व संतकबीरनगर में 32 केंद्र बनाए गए हैं। बाकी मंडल प्रशासन के निर्देशानुसार आगे भी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
जिले में यहां होगी गेहूं खरीदबस्ती के डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार के अनुसार जिले में फौरी तौर पर गेहूं खरीद के लिए अभी कुल 52 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत खाद्य विभाग के 31, पीसीएफ के 13, पीसीयू के 6 व भारतीय खाद्य निगम के 2 केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि सदर ब्लॉक में 7, सांऊघाट में 9, बनकटी में 5, कुदरहा में 3, बहादुरपुर में 2, सल्टौआ में 4, रामनगर में 2, रुधौली में 6, हर्रैया में 4, कप्तानगंज में 2, गौर में 2, विक्रमजोत में 1, परशुरामपुर में 4 व दुबौलिया ब्लॉक में 1 गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:12:00
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List