अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक के तत्वधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन
अंकित कुमार पाठक
घोरावल क्षेत्र के कोहरथा गांव में अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वाॅलीवॉल महाकुंभ प्रतियोगिता 22 व 23 फरवरी को आयोजित होगा। उक्त सूचना अक्षयवट त्रिपाठी क्ल्ब के सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि पूज्य पिताजी अक्षयवट त्रिपाठी के नाम से यह वाॅलीवॉल महाकुंभ का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है।
इस वर्ष 32 वीं अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल महाकुंभ होगा।स्व. अक्षयवट त्रिपाठी अपने क्षेत्र के जनक माने जाते हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल को अलख जगाया। इस महाकुंभ में कई प्रदेशों से टीम हर साल भाग लेती है।
क्षेत्र के सभी आम जनमानस के सहयोग से यह वॉलीबॉल महाकुंभ प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष सफल होता है। उक्त कार्यक्रम कोहरथा जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा।
इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक रामौतार सिंह, कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश, प्रवीण त्रिपाठी, दीपक शर्मा, राजकुमार राणा, श्रवण सिंह, शिवसागर, राजेश तिवारी, पवन, सीताराम, राजकुमार, पंकज, आशीष, समस्त क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।

Comment List