गोरखपुर: शहर के पहले कल्याण मंडपम का हुआ लोकार्पण , सीएम शहर को दिए 102.71 करोड़ की सौगात
On
गोरखपुर- गोरखपुर के खोराबार में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को कल्याण मडपम का लोकार्पण किए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (13 फरवरी) को गोरखपुर को 102.71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दिए। वे खोराबार में बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किए। नगर निगम की तरफ से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट लोकेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किए। साथ ही 26.31 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण हुआ।
पशु शवदाह गृह से लेकर नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण
लोकार्पण की परियोजनाओं में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम के अलावा 4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह, महादेवपुरम से रामगढ़ताल में फेज 2 (पम्पिंग स्टेशन) तक 2.46 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कार्य, एकला बांध से पशु शवदाह गृह (कारकस प्लांट) तक 0.68 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण, महेवा स्थित कान्हा गोशाला में 0.97 करोड़ रुपये से शेड निर्माण के कार्य शामिल रहा।
12.94 करोड़ रुपये की लागत से महानगर में लोकार्पण
इस अवसर पर सीएम के हाथों 12.94 करोड़ रुपये की लागत से महानगर के विभिन्न वार्डों, चिल्लूपार, बांसगांव और सहजनवा नगर पंचायत में सड़क, नाली और नाला निर्माण के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ। शिलान्यास के कार्यों में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, घंटाघर का सौंदर्यीकरण, पांच वार्डों में वार्ड ऑफिस, नगर निगम के 80 वार्डों और विभिन्न नगर पंचायतों में सड़क और नाली के निर्माण कार्य सम्मिलित हैं।
मांगलिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए किफायती दर पर उपलब्ध
आर्थिक रूप से कमजोर और मध्य आय वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए कल्याण मंडपम का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता की देन है। उन्होंने 23 जुलाई 2023 को गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों और अन्य आयोजनों के लिए कल्याण मंडपम बनाने की घोषणा की । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम कई स्थानों पर कल्याण मंडपम बना हुआ था। इसी क्रम में पहला कल्याण मंडपम खोराबार में बनकर तैयार हो गया ।
4.71 करोड़ रुपये का कल्याण मंडपम का निर्माण
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण मंडपम का निर्माण कराया गया है। लगभग 11500 वर्ग फीट भूमि पर बने कल्याण मंडपम, जिसमें आयोजनों के लिए बड़ा हॉल, किचेन, पार्किंग की सुविधा तथा एक एसी मीटिंग हॉल, एक नान एसी मीटिंग हॉल, 7 एसी सूट्स रूम, 3 नान एसी रूम के साथ-साथ स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।
मध्यम निम्न वर्ग के लिए कल्याण मंडपम की सौगात
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि उक्त कल्याण मंडपम के निर्माण से शहरी आबादी के मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों को किसी भी प्रकार के अनुष्ठान और मांगलिक कार्यक्रम कराये जाने के लिए सस्ता और किफायती दरों पर उच्च कोटी की सुविधा प्राप्त है। इसमें एक साथ दो अनुष्ठान और मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर में 3 अन्य कल्याण मंडपम निर्माणाधीन है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List