कानपुर में चोरी हुए ई-रिक्शा का खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

ई-रिक्शा चोरी करके काट कर उसके पार्ट्स बेचते थे अभियुक्त 

कानपुर में चोरी हुए ई-रिक्शा का खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल के पर्यवेक्षण में थाना कर्नलगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर अभियुक्त शिव सिंह एवं रवीन्द्र कटियार को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से कटे हुए ई-रिक्शा के कलपुर्जे, चेचिस और एक अन्य ई-रिक्शा बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
 
 पुलिस की त्वरित कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने बताया कि पुलिस टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आईटीएमएस कैमरों की मदद से अपराधियों तक पहुंच बनाई।  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त शिव सिंह पुत्र बीर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया ई रिक्शा की बरामदगी के प्रयास के क्रम में अभियुक्तों द्वारा ई रिक्शे को काट दिया।
IMG-20250212-WA0058
 तथ्य परिलक्षित हुआ तथा कटे हुए कलपुर्जे कबाड़ी अभियुक्त रवीन्द्र कटियार पुत्र स्व. दिवारी लाल निवासी आराजी बारह सिरोही थाना कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र 47 वर्ष को बेचा गया जिसके आधार पर कबाड़ी उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त शिव सिंह व रवीन्द्र कटियार उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी गया ई रिक्शा की चेचिस व एक अन्य ई रिक्शा की चेचिस तथा एक सम्पूर्ण ई रिक्शा जिसमें बैट्री नहीं है को जीआईसी स्कूल के पास बने खंडहर के अन्दर से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें सलीम उर्फ टाइगर अभी फरार है जिसकी खोजबीन में पुलिस लगी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel