खाद गोदाम उदयपुर खीरी नंबर 2 सरकारी गन्ना विकास समिति लि० ज्यादातर शटर रहता है डाउन

खाद गोदाम उदयपुर खीरी नंबर 2 सरकारी गन्ना विकास समिति लि० ज्यादातर शटर रहता है डाउन

जंग बहादुरगंज खीरी। खादगोदाम उदयपुर खीरी नंबर 2 ज्यादातर किसान को वहां पर शटर डाउन ही मिलेगा इंचार्ज अतुल कुमार पता नहीं कहां रहते हैं फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाता उदयपुर में जो खाद गोदाम खोला गया था वह इसलिए खोला गया था कि किसान को आराम से यूरिया डीएपी उपलब्ध करा सकें पर यहां इसका उल्टा होता है यहां ज्यादातर आपको शटर डाउन मिलेगा और बाबूजी खुद अपने हिसाब से समय सेट करते हैं तब आपको खाद मिलेगी कितने टाइम आना है।
 
इनको किसी बात का डर नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही गन्ना विकास समिति में जो चुनाव हुए थे वो बहुत जोर-शोर से हुआ था पर किसान की समस्या जस की तस गोदाम पर तो अतुलकुमार ने अपना नंबर तो लिखा पर किसी की समस्या से उन्हें कोई मतलब नहीं है सिर्फ खाना पूर्ति के लिए ही नंबर लिखा गया है जब उन्हें खाद ही नहीं वहां बटवानी है तो फिर नौकरी किस चीज की। किस चीज का सरकारी पैसा आप ले रहे हैं आखिर इनके जैसे लोगों पर कब कार्यवाही होगी अगर इनसे नहीं काम हो रहा है तो उनकी जगह किसी दूसरे को काम देना चाहिए और इन जैसे लोगो को बर्खास्त करना चाहिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel