गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में गोली चलने से किन्नर घायल, इलाके में सनसनी

हल्का बटवारे को लेकर चल रहे रार पर खूनी खेल , सोमवार के देर रात की घटना

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में गोली चलने से किन्नर घायल, इलाके में सनसनी

गोरखपुर - जनपद के  सहजनवां थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में आज सोमवार को देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी। गोली लगने से किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किन्नर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, रहीमाबाद में आज सुबह कुछ किन्नर बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गोली एक किन्नर को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घायल किन्नर को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हल्का बंटवारे को लेकर किन्नर गैंग सक्रिय है, बताया गया हल्के के बटवारे की रार कई माह से चल रहा है ,जिसको लेकर विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel