कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निर्माण में घोटालाः ढाई करोड़ की लागत से बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने किया विरोध

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय निर्माण में घोटालाः ढाई करोड़ की लागत से बन रहे स्कूल में घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणों ने किया विरोध

 गजरौला क्षेत्र के माला में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस विद्यालय में ठेकेदार द्वारा पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल के निर्माण में न केवल पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, बल्कि मोरिंग भी निम्न गुणवत्ता की डाली जा रही है। इतना ही नहीं, पिलर के बिना केवल ईंटों से ही भवन का निर्माण किया जा रहा है।
 
मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है गौरतलब है कि 24 दिसंबर को भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन बाद में चोरी-छिपे फिर से काम शुरू कर दिया गया। आज जब पीली ईंटें लगाई जा रही थीं, तो दर्जनों महिलाओं सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाया।
इस दौरान निर्माण श्रमिकों से उनकी तीखी बहस भी हुई। यह विद्यालय जिले भर के हजारों जरूरतमंद
परिवारों की छात्राओं को 12वीं तक की आवासीय शिक्षा प्रदान करेगा। ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel