सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से बजबजा रही नालियां
सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे सफाई कर्मचारी
On
ग्रामीणों ने जताई गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका
शिवगढ़,रायबरेली। वर्ष 2022 - 2023 में मॉडल ग्राम पंचायत रह चुकी बैंती ग्राम पंचायत का सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से बुराहाल है, कूड़े कचरे से सनी नालिया बजबजा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में सफाई कर्मचारियों के साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि वर्ष 2022-2023 में मॉडल ग्राम पंचायत रह चुकी बैंती ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम प्रधान जनकदुलारी जायसवाल तथा पंचायत सचिव ने कोई कोर कसर नही छोड़ी जिनके द्वारा ग्राम पंचायत को साफ सुथरा बनाने के हर सार्थक प्रयास किए गए, सूखे कचरे,गीले कचरे के लिए जगह-जगह कूड़ेदान बनवाए गए तथा कूड़ेदान रखवाए गए, यही नहीं कचरा उठाने के लिए एक ई रिक्शा कूड़ा गाड़ी लगाई गई एवं कूड़ा निस्तारण गृह बनवाया गया, ताकि ग्राम पंचायत को हमेशा साफ सुथरा बनाए रखा जा सके।
किन्तु विडम्बना है कि वर्तमान समय में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमाने रवैया से कूड़े कचरे से सनी नालिया बजबजा रही है जिससे गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है, सफाई कर्मचारायों एवं जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
कबीरादान के रहने वाले ग्रामीण रामअवध यादव, जागेश्वर यादव, अनुज कुमार, शिवकुमारी यादव तथा ग्राम पंचायत सदस्यों सहित लोगों ने दर्जनों बार शिकायत की किन्तु नतीजा शून्य रहा। इस बाबत ग्राम प्रधान जनक दुलारी जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है, ग्राम पंचायत में साफ सफाई के लिए एडीओ पंचायत मोहित सिंह द्वारा 8 से 10 सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर साफ सफाई के लिए गांव में भेजा जाती है जिसे गांव में चार-पांच दिन लगकर नालियों से लेकर सार्वजनिक स्थलों एवं गांव के मार्गों की सफाई करनी होती है किन्तु सफाई कर्मचारियों की जो टीम आती है वह गांव में बिल्कुल काम ही नहीं करना चाहती, जो रश्म अदायगी एवं दिखावटी करके एवं घूम टहल कर चली जाती है।
प्रधान ने बताया कि गांव में सफाई के लिए जो टीम भेजी जाती है वह न तो मेरी सुनती हैं ना और ना ही ग्राम पंचायत सदस्यों की और ना ही ग्रामीणों की। ग्रामीणो ने बताया सफाई कर्मी बाबू बने घूमते रहते हैं मजदूरों से दिखावटी सफाई कराने के बाद फावड़ा अथवा झाडू पड़कर फोटो खिचा लेते हैं और वापस चले जाते हैं। इस बाबत जब खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था सफाई कर्मचारियों को भेज कर सफाई कराई जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List