भ्रष्टाचार में लिप्त रेंज अफसर सहित दो अन्य गिरफ्तार
तुलसीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई उपकरण को किया बरामद
On
सूत्रों की माने तो अभी और भी हो सकती है गिरफ्तारियां
बलरामपुर- वनरक्षक यूनिट तुलसीपुर विद्यासागर पुत्र स्व इन्दल प्रसाद ग्राम हरदी निचलौल जनपद महाराजगंज द्वारा थाना तुलसीपुर पर इस आशय की तहरीर दी गयी कि दिनांक 28.01.2025 समय 4.00 AM एसएसबी टीम द्वारा सूचना दी गयी कि सिरिया नाले के पास एक अदद पिकप व एक अदद स्कार्पियो पकड़ी गयी है और स्कार्पियो का चालक मौके से भाग गया है स्कार्पियो पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा लदा मिला और घटना में सलिप्त अभियुक्त शंकरलाल पुत्र प्यारेलाल आदि 04 नफर को पकड़ गया है मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा बेस कीमती जंगली वृक्ष खैर के अवैध कटान की घटना के रोकथाम व घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम रहे अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित अभियोग में अभि0गण 1. राकेश पाठक (रेन्जर बरहवां रेन्ज) पुत्र जगदम्बा प्रसाद पाठक उम्र करीब 53 वर्ष नि0 माधोकुन्ज पुराना कटरा थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज स्थाई पता ग्रा0 पठकौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 2. अनूप शुक्ला पुत्र त्रिलोकी नाथ उम्र करीब 33 वर्ष नि0 पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, 3. आजाद पुत्र मंगतराम चौहान उम्र करीब 27 वर्ष नि0 पुरानी बाजार रामलीला कमेटी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की उक्त घटना में संलिप्त होने व वन विभाग के बेस कीमतों वृक्षो के कटान कर उसे बेचने के जुर्म में कार्यालय बरहवा रेन्ज से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन VIVO T3X रंग भूरा, I PHONE, BLACK JONE व सैमसंग कीपैड फोन बरामद किया गया जिसका प्रयोग प्राथमिक विवेचना से घटना में प्रयुक्त होना पाया गया है
उल्लेखनीय है कि एवं वैज्ञानिक विधि/सर्विलांस से संकलित साक्ष्यों से भी अभियुक्तो की घटना में संलिप्तता होना पाया गया है) गिरफ्तार अभियक्तो को न्यायालय रवाना किया गया।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तो से गहन पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक समूह है हम लोग वन विभाग के खैर के पेड़ो की अवैध कटान कर व उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेंच देते है हम लोगो पिछले बीस वर्षों से इसी अवैध कार्य को कर रहे है और खैर की लकड़ियो को बाजार में बेंच कर ठीक ठाक धन अर्जित कर लेते है और उसी से अपनी शानो शोकत व अपने परिवार का भरण पोषण भी इसी से करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. राकेश पाठक (रेन्जर बरहवां रेन्ज) पुत्र जगदम्बा प्रसाद पाठक नि0 माधोकुन्ज पुराना कटरा थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज स्थाई पता ग्रा0 पठकौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या।
2. अनूप शुक्ला पुत्र त्रिलोकी नाथ नि0 पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर।
3. आजाद पुत्र मंगतराम चौहान नि0 पुरानी बाजार रामलीला कमेटी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर।
बरामदगी का विवरण
1-अदद मोबाइल फोन VIVO T3X रंग भूरा,
2- I PHONE,
3- BLACK JONE कीपैड फोन फोन
4- सैमसंग फोन कीपैड
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. निरीक्षक कन्हई प्रसाद
2. हेड कांस्टेबल रमेश चन्द
3. कांस्टेबल विवेक कुमार
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List