दिव्यांग जनों के लिए भारत मे लांच हुआ "Yes To Access App"

दिव्यांग जनों के लिए भारत मे लांच हुआ

कानपुर। दिव्यांग जनों को बाधा रहित आवागमन के लिये आज Yes To Access App सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली ने जारी किया। एप के समर्थन में आज एक रैली कारगिल पार्क से मैट्रो स्टेशन मोतीझील तक निकाली गई, जिसमें जनपद कानपुर नगर के लगभग 200 दिव्यांग जनों द्वारा मोटराइज्ड व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल आदि रैली निकाली गई।   
 
  विशेष विद्यालयों यथा अन्ध विद्यालय के दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों, पहल विशेष विद्यालय के मानसिक मंदित बच्चों, दिव्यांग डेवलपमेन्ट सोसाइटी के मूकबधिर बच्चों आदि ने पदयात्रा कर दिव्यांग जनों की सुगमता के संबंध मे जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली। सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बाधारहित सुगम आवागमन के लिये Yes To Access App जारी किया है जिसके माध्यम से दिव्यांग जनों के लिये रैम्म, सुगम शौचालय, पार्किंग आदि का सर्वे कराकर समुचित व्यवस्था सरकार करेगी। 
दिव्यांग जनों के लिए भारत मे लांच हुआ
किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी संस्थान में सुगम यातायात में दिक्कत हो तो वह उस संस्थान की फोटो खींचकर इस ऐप में भेज सकता है। सरकार उस संस्थान को सुगम्य बनाने के लिये रैम, लिफ्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करायेगी। रैली को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पी०डी० डी०आर०डी०ए०, पी०एन० दीक्षित नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
 
आज की रैली में उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग कानपुर मण्डल कानपुर राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम, सी०आर०सी० लखनऊ की यामिनी खन्ना एवं संतोष कुमार, दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, हँडिकैप्ड एसोसिएशन ऑल इण्डिया के अध्यक्ष हृदेश सिंह, अखिलेश तिवारी कार्यालय अधीक्षक, मेट्रो रेलवे, प्रीतेश कुमार सिविल इंजीनियर, सरिता द्विवेदी एलिम्को, शैली शर्मा, मनप्रीत कौर, अनुपमा जैन, महेन्द्र, सुनील, प्रशान्त कुमार, वेद तिवारी आदि लोगो ने भी भाग लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel