9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा जरवा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा जरवा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जरवा/बलरामपुर - 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी कोयलाबास के जरवा रेलवे स्टेशन के प्रांगण में आयोजित किया गया 9वी वाहिनी कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे तथा विधानसभा गैसड़ी के विधायक राकेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
IMG_20250206_124248कंपोजिट विद्यालय मुतैहरा और कंपोजिट विद्यालय जरवा के मध्य वॉलीबॉल का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें कंपोजिट विद्यालय मुतैहरा के छात्रों ने बाजी मारी वहीं पर कंपोजिट विद्यालय मुतैहरा के छात्राओं द्वारा टीम ऐ और टीम बी के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया गया जिसमें टीम बी को विजय घोषित किया गया।
 
IMG_20250206_1225359वी वाहिनी एसएसबी के द्वारा छात्र-छात्राओं को खेल से संबंधित समान वॉली बॉल,वॉली बॉल नेट,फुट बॉल,फुट बॉल नेट,कैरम बोर्ड,कैरम सिक्के,शतरंज प्लास्टिक,योगा मैट,स्किपिंग रस्सी,हैंड बॉल,हैंड बॉल नेट उपहार में भेंट किया गया।
 
IMG_20250206_1246049वी वाहिनी कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडे,उप निरीक्षक रक्षा सोनी, उप निरीक्षक सोहन सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता, विधानसभा गैसड़ी के विधायक राकेश यादव,कंपोजिट विद्यालय मुतैहरा के सहायक अध्यापक अनुज कुमार गिरी,शिवम त्रिपाठी, कंपोजिट विद्यालय जरवा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश,सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार गौतम,महेश चंद्र तिवारी, सुमन चौधरी,अख्तर हुसैन, रामपुर रेंज के डिप्टी रेंजर बीर बहादुर सिंह,मोकमपुर ग्राम प्रधान शकील अहमद सहित काफी संख्या में एसएसबी के दर्जनों जवान उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel