चित्तौड़गढ़ नहर विभाग के फाल निर्माण में भ्रष्टाचार

चित्तौड़गढ़ नहर विभाग के फाल निर्माण में भ्रष्टाचार

बलरामपुर- पचपेड़वा चित्तौड़गढ़ नहर विभाग खंड तीन द्वारा खाखादेई ग्राम के पास नहर में बनाए जा रहे फाल निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुली है,पीला ईट,घटिया सीमेंट और रेता से फाल निर्माण से पानी आने के बाद ईट के उजड़ने की संभावना बनी हुई है,वही फाल निर्माण में नाबालिग मजदूरों को लगाया गया है।
 
3गांव के रफीक खान ने बताया कि कई सालो के बाद फाल रिपेयरिंग का काम आया जिसमे घटिया निर्माण से भ्रष्टाचार की पोल घुल गई है, फाल निर्माण और सिल्ट सफाई से छोड़ा गया पानी नहर के आखिरी छोर तक पहुंच जाता है।
 
 3-1जिससे किसानों को सिंचाई के लिए समस्या नहीं होती लेकिन पहले ही भ्रष्टाचार शुरू हो गया।वही इस बारे चित्तौड़गढ़ खंड तीन के एस डी ओ सूरज से ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के बारे में घटिया निर्माण की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि विराट कंट्रक्शन द्वारा फाल का निर्माण कराया जा रहा है,घटिया सामग्री और पीला ईट यदि लगा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करके भुगतान रोका जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel