भदोही में अपराधियों की खैर नहीं, आज फिर पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
On
दिनांक-20.01.2025 को श्री राजपति निवासी कलापुर थाना ऊंज जनपद भदोही द्वारा थाना ऊंज पर सूचना दिया गया कि ग्राम कलापुर स्थित शिकायतकर्ता के मकान के सामने टीन शेड में खड़ी बोलेरो वाहन को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025 धारा-303(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। वाहन चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में उक्त वाहन दिनांक 27.01.2025 को थाना अलीनगर, जनपद चंदौली अंतर्गत में गौ-तस्करी के अभियोग में बरामद की गई।
अभियन्यु मांगलिक,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उपरोक्त वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपए नगद पुरस्कार घोषित किया गया। दिनांक 1/2.02.2025 की रात्रि में थाना ऊंज पुलिस टीम द्वारा बसही नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹25,000/- पुरस्कार घोषित/ वाहन चोरी व चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों जिब्राइल व रंजीत को नाजायज तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरोह के गैंग लीडर व अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में दिनांक 2/3.02.2025 की रात्रि में थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा वहीदा नहर पुलिया के पास ग्राम सिंहपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पीछा करते हुए घेराबंदी कर पुलिस मुठभेड़ में गिरोह के गैंग लीडर/₹25,000/- पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त आंशू मियां पुत्र ईदु निवासी सराय जगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा बिना नंबर चार पहिया वाहन फोर्स कम्पनी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गिरफ्तार अभियुक्त आंशू मियां के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है जिसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त आंशू मियां थाना गोपीगंज का हिस्ट्रीशीटर है, जो वाहन चोरी के उपरांत चोरी के वाहनों से पशु तस्करी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर है। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में गंभीर अपराधों के लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List