विद्या मंदिर रामबाग में मां सरस्वती की हुई विधिवत् पूजा अर्चना

विद्या मंदिर रामबाग में मां सरस्वती की हुई विधिवत् पूजा अर्चना

बस्ती। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग  बस्ती में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के विभाग प्रचारक श्री अवधेश जी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री दिनेश पाल भी सम्मिलित रहे। विद्यालय के आचार्य उमेश कुमार पाण्डेय द्वारा पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
 
विद्यालय की वन्दना टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। हवन एवं मां सरस्वती की आरती की गई, प्रसाद वितरण किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने कराया।विभाग प्रचारक अवधेश जी ने बसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए इसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। कहा कि माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माघ माह की पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।
 
मान्यता है कि इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है इस अवसर पर बस्ती जनपद के उप जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अनूप कुमार कुशवाहा, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा और अपने विद्यालय के अभिभावक श्री वागीश पाठक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक श्री अविनाश जी, सहित श्री विनोद सिंह, राजीव श्रीवास्तव, उपेंद्र द्विवेदी, अंकित गुप्ता, दीपक चौधरी सहित सभी आचार्य, कर्मचारी, छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel