अपनी भाषा को अपनी ताकत बनाएं, बहुभाषिता वरदान साबित होगी- संजीव
On
रुद्रपुर, देवरिया। स्थानीय रामजी सहाय पी. जी कॉलेज रुद्रपुर एवम भारतीय भाषा समिति भारत सरकार नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सुमित्रा सहाय सभागार में "भारतीय भाषा संगम:एकभाषी से बहुभाषी निर्माण की आधारशिला" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारंभ हुआ। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती बीना श्रीवास्तव ने की।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो.संजीव कुमार दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि भाषा अपने विचारों को दूसरे तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है,भाषाएं एक दूसरे के साथ जुड़कर अपने अस्तित्व को बचाएं रखें। विशिष्ट अतिथि प्रो. अश्विनी कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाषाओं के संवर्धन की आवश्यकता है। प्रत्येक भाषा का अपना महत्व है,इसलिए लुप्त हो रही भाषाओं को जीवित करने की नितांत आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर तरोटे ने कहा कि मातृ भाषा मे शिक्षा के अभाव के कारण क्षेत्रीय भाषाओं का विलोपन हो रहा है। अंग्रेजी का प्रभुत्व बना हुआ है जो मातृ भाषा को हतोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी के संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने किया।संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ.नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ. बृजेश कुमार,डॉ. विमल कुमार,मीडिया प्रभारी डॉ. शरद वर्मा,डॉ.आनंद मोहन,डॉ. अजय पांडेय,डॉ रेखा पांडेय,डॉ. दिव्या त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी ,शोधार्थी एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
26 Mar 2025 14:49:37
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List