76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ परेड का आयोजन।
उप मुख्यमंत्री राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई।
On
प्रयागराज, 26 जनवरी 2025।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन प्रयागराज में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा के नेतृत्व में आयोजित इस सममारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।
उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है। यह दिवस हमारे संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है। पुलिस बल की अनुशासन और समर्पण की भावना देखकर मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।

हमारे जवान न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखते हैं, बल्कि आपदा के समय भी अपनी सेवाओं से देशवासियों की रक्षा करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और भी मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
श्री मौर्या ने गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और इन प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मण्डलायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में ध्वज फहराया
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय एवं कैंप कार्यालय में ध्वज फहराया। ध्वजारोहरण के बाद मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नागरिकों के लिए यह एक बहुत बड़ा दिवस है। आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार प्रदत्त किये गये है। उन्होंने कहा कि विकास की मुख्यधारा में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो, प्रत्येक नागरिक धर्म, जाति, क्षेत्रवाद, सम्प्रदायवाद एवं भाषावाद से ऊपर उठकर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List