गन्ना लदी ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर में दो की दर्दनाक मौत , मची चीख पुकार 

गन्ना लदी ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर में दो की दर्दनाक मौत , मची चीख पुकार 

सिसवा बाज़ार ,महराजगंज ।सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक के आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका सिसवा के बीजापार इंदिरा नगर वार्ड के कर्बला टोला निवासी 23 वर्षीय शहजाद व 22 वर्षीय मोनू जो आपस में बहनोई व साले हैं, भोर में चौराहे पर बाइक से चाय पीने के लिए आए थे। 

लगभग साढ़े छह बजे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर को जा रहे थे। वहां मौजूद लोगों के अनुसार दोनों जैसे ही खेखडा पुल के करीब पहुंचे कि तभी चिउटहा की तरफ से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गए जिससे मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स पहुंचकर ट्रैक्टर चालक व ट्राली ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर कार्यवाही में जुट गए। बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel