कानपुर कार्डियोलॉजी डायरेक्टर राकेश वर्मा  ने फहराया तिरंगा

 डायरेक्टर राकेश वर्मा ने झंडारोहण के साथ दिलाई शपथ , कर्मचारियों को पुरस्कार और मरीज को भी खिलाई मिठाई

कानपुर कार्डियोलॉजी डायरेक्टर राकेश वर्मा  ने फहराया तिरंगा

कानपुर।  देश का 76 वां गणतंत्र दिवस यहां के हृदय रोग संस्थान में भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए संस्थान में रोगी हित के लिए चल रही परियोजनाओं एवं विगत एक वर्ष की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धियों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। 
 
इस मौके पर सैंकड़ों पुरस्कारों और प्रशंसा पत्रों से सम्मानित और अपनी नौकरी के अब तक के कार्यकाल में आज तक 1 दिन का भी अवकाश नहीं लेने वाले तथा सफल ऑपरेशन के रूप में सैकड़ों हृदय रोगियों की जान बचाने का रिकार्ड तोड़ने के भी एक मात्र प्रशंसनीय श्रेय धारक समर्पित सेवाभाव वाले और डायरेक्टर बनने के बाद भी कार्डियोलॉजी और उसके मरीजों के हित में अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हर तरह के सफल प्रभावी कदम उठाने वाले डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा ने अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करने के साथ ही देशभक्ति की शपथ भी दिलाई। 
 
साथ ही डॉ, उमेश्वर पाण्डेय एवं डॉ. अवधेश शर्मा द्वारा भी गणतंत्र दिवस के महत्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन में निदेशक और अन्य चिकित्सक द्वारा संस्थान में भर्ती मरीजों को फल/ मिठाई वितरण भी किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel