पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में लखनऊ से आई श्रद्धालु की मदद की।

पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में लखनऊ से आई श्रद्धालु की मदद की।

प्रयागराज। 
 
सविता निवासी अलीगंज, लखनऊ, अपने पुत्र अमित से बिछड गई थी। पावर हाउस चौराहा पर ड्यूटी में तैनात 47 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी शुभम कुमार व सुनील कुमार के अथक प्रयास से इन्हें इनके पुत्र अमित से मिलाया। वहां पर मौजूद जनमानस व स्नानार्थियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
 
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी श्री सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
 
 बिहार से आई महिला श्रद्धालु के बच्चे को ढूढ़ने में की मदद।
 
 नंदी द्वार पर  गीता देवी बिहार राज्य की निवासी, का 2.5 साल का लड़का राजवीर के गायब होने की जानकारी ड्यूटी में तैनात  35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ A दल के आरक्षी  राहुल कुमार को देती हैं।
 
आरक्षी द्वारा महिला से लड़के की पहचान के लिए उसके हुलिया और कपड़ों के रंग की जानकरी लेकर तत्काल स्वयं खोया पाया केंद्र जाकर लड़के की पहचान बताकर उसके गायब होने की घोषणा करवाते हैं जिससे कुछ समय पश्चात लड़का कुछ दूरी पर भटकता हुआ मिल जाता है जिसे महिला को सौंप दिया जाता है।
 
महिला द्वारा आरक्षी राहुल कुमार के साथ साथ संपूर्ण पुलिस फोर्स की प्रशंसा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel