कोराव विधानसभा में सांसद प्रयागराज का दौरा।

कोराव विधानसभा में सांसद प्रयागराज का दौरा।

 
 
स्वतंत्र प्रभात 
कोरांव, प्रयागराज।।
 
 प्रयागराज के सांसद कुंवर उज्वल रमण सिंह आज विधानसभा कोरांव में होंगे। यहां वे दोपहर 12 बजे चौधरी शिवजोखन सिंह इन्टर कालेज जवाईन में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नागरिक अभिनंदन स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। यहां वे विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर विद्यालय परिवार को संबोधित करेंगे।
 
उसके बाद मझिगवां में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन व स्वागत समरोह मे बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे उक्त बात की जानकारी देते हुए सांसद के करीबी सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र पयासी ने बताया कि इसके बाद रास्ते मे कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगहों पर स्वागत भी होगा उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे भारी संख्या में विद्यालय में पहुंचकर उन्हें सुने और अपनी समस्याओं से अवगत करवाएं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel