नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 118 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाई

निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सम्पन्न

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 118 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाई

शिवगढ़,रायबरेली।
 
क्षेत्र के गूढ़ा स्थित न्यू अखिल आई केयर एवं अखिल आयुर्वेदा द्वारा नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
 
शिविर में आए 116 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही 75 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर 18 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में आए मरीजों की शुगर एवं बीपी जांच की गई। जरूरतमंद मरीज को आई ड्रॉप एवं आयरन सिरप इत्यादि दवाएं दवाई वितरण की गई।
 
न्यू अखिल आई केयर एवं अखिल आयुर्वेदा के एमडी अखिलेश सिंह ने बताया कि हमारे यहां शुगर एवं बीपी की नि:शुल्क जांच की जाती है शुगर तथा बीपी के मरीज हमेशा नि:शुल्क जांच कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि उनके यहां कम्प्यूटर द्वारा नि:शुल्क आंखों की जांच की जाती है एवं सस्ती दरों पर नजर के चश्मे टेस्ट किए जाते हैं।
 
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक नेत्र रोगियों का अस्पताल के माध्यम से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जाता है। इस मौके पर डॉ.अंजली पटेल, डॉ. उमेश द्विवेदी,अखिल सिंह, पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, विजय कुमार,रामदेव, अंजनी, अंकित, पिंटू वर्मा, बाबूलाल, अर्जुन, रामप्रताप, ओमप्रकाश, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel