समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे जनेश्वर मिश्र- राजमणि पाण्डेय

समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे जनेश्वर मिश्र- राजमणि पाण्डेय

बस्ती। बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विचारक जनेश्वर मिश्र को उनकी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष समीर चौधरी के नेतृत्व में याद किया गया। बुधवार को सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय जी ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के योद्धा जनेश्वर मिश्र का योगदान वैचारिक दृढ़ता के रूप में हमारे सामने है। डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात कर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने तमाम युवाओं को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा और राजनीतिक सक्रियता प्रदान की। 
 
कहा कि युवा पीढी जनेश्वर मिश्र के विचारों से प्रेरणा ले । प्रखर वक्ता जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे। सपा विधायक कवींद्र चौधरी अतुल ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचारों के लिए संघर्ष करने वाले लोक बंधु राज नारायण को भी जनेश्वर मिश्र अपना नेता मानते थे। समीर चौधरी ,मो. स्वालेह, अरविन्द सोनकर ,युनुस आलम , जमील अहमद, चीनी चौधरी , रामशंकर निराला , डॉ देवेंद्र श्रीवास्तव आदि ने जनेश्वर मिश्र के योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि वह कार्यकर्ताओ और साथियों को सम्मान देने में सदा आगे रहे। छोटे लोहिया का स्पष्ट कहना था कि मुद्दे जनसंपर्क व संघर्ष से बनते हैं। छोटे लोहिया आज हमारे बीच नहीं है, उनके विचार व संघर्ष समाजवादी विचारों पर चिंतन करने वालों, राजनीति करने वालों के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे।
छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को उनके पुण्य तिथि पर याद करने वालों में अरविन्द यादव,राजेंद्र चौधरी ,मो उमर , संजय गौतम, प्रशान्त यादव, अखिलेश यादव, अजय यादव, विपिन त्रिपाठी,रजनीश यादव, रजवंत यादव, भोला पाण्डेय , गौरी शंकर यादव ,मो. सलीम, जोखू लाल ,राजू सोनी प्रशांत यादव ,नित्य राम चौधरी ,गिरीश चंद्र ,मुरली पाण्डेय ,मोहम्मद हारिश ,मनोज यादव आदि शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel