बिना शादी के साथ रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी थी गोली : गिरफ्तार 

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला हत्यारे का।विवाद के चलते की हत्या 

बिना शादी के साथ रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका को मारी थी गोली : गिरफ्तार 

कानपुर। थाना हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत 18 जनवरी को एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसकी पड़ताल कर प्रेमिका के साथ रह रहे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मकान मालिक की बेटी तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हत्यारा अजय मिश्रा आया पुलिस की गिरफ्त में।
 
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 18 तारीख को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और हत्या करके वह फरार हो गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि वो पति-पत्नी नहीं थे लेकिन पति-पत्नी की तरह ही मर्जी से साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनमें आपस में कोई विवाद हो गया था उसी विवाद के चलते उसने युवती की हत्या करने की योजना बनाई।
 
 डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जिस मकान में यह रहते थे उस मकान मालिक की बेटी और सीसीटीवी फुटेज से यह पुष्टि हुई कि हत्यारा और कोई नहीं युवती के साथ रहने वाला उसका कथित पति ही है। पुलिस ने इसके लिए टीमें गठित की और उसकी तलाश शुरू कर दी और आज हत्यारे अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट