बगहा : ओमप्रकाश राजभर नें बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर की दावेदारी

बिहार मे शराबबंदी असफल – ओपी राजभर 

बगहा : ओमप्रकाश राजभर नें बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर की दावेदारी

यूपी सरकार मे मंत्री ने बिहार मे एनडीए सरकार पर उठाया सवाल 

रिपोर्ट जी कुमार  

बगहा (प च)। चुनावी साल पर बिहार में कड़ाके की ठण्ड के बीच राजनितिक सरगर्मी बढ़ गईं है क्योंकि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं की बौछार क़र रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्त्ता दर्शन संवाद यात्रा में सरकार को घेरनें में जुटे हैं इसी बीच तीसरी इंट्री ओमप्रकाश राजभर की हो गईं है जिससे सियासी तापमान औऱ बढ़ गया है। एनडीए को समर्थन देकर उतर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश राजभर नें बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश क़र नया पेंच फंसा दिया है जिसको लेकर विगत कुछ महिनों से वें लगातार चम्पारण दौरा क़र रहे हैं। अब शराबबंदी पर उन्होंने सरकार को घेर दिया है। 

दरअसल महिला सम्मान रैली के बहाने उतर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराब बंद है फिर भी गन्ने की खेत में शराब बनाई जाती है, जिससे गरीब लोग परेशान होते हैं, जब सरकार की मंशा नशा मुक्त प्रदेश बनाने की है तो सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि शराब की वजह से गरीब , नौजवान लोग परेशान हो रहे हैं कभी कभार इसी जहरीली शराब से लोग बेमौत मर रहे हैं यानी बिहार में शराबबंदी में सरकार पूरी तरह से विफल है तभी तो लोग इसको कमाई का भी जरिया बना लिए हैं ।

बताया जा रहा है की 2024 लोकसभा चुनाव में दावेदारी के बाद आज पुनः चम्पारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में महिला जागरूकता महारैली के आयोजन में पहुँचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नें साफ़ तौर पर कहा की बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन बरकरार रहेगा लिहाजा वें कम से कम 20-25 सीटों की मांग क़र रहे हैं जहाँ उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर नें आगे बताया कि हम यह चाहते हैं कि एक समान शिक्षा और एक समान चिकित्सा प्रत्येक नागरिक को मिले, किसी भी व्यक्ति में कोई भेदभाव ना हो औऱ अगर हमारी सरकार बिहार में बनती है तो जितने भी मतदाता हैं उनको भी 5000 रूपये पेंशन मिले जबकि महिलाओं को 2100 रूपये प्रत्येक माह आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाए। इतना हीं नहीं उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी। 

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

बता दें की आज हीं बिहार के बेतिया स्थित लौरिया के मठिया में संदिग्ध हालात में कई लोगों की मौत की ख़बर है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुईं है। यहां फ़िर एक बार ऐसे हीं जहरीली शराब बनाने बेचने औऱ पीने से मौत की आशंका जताई गईं है जिसको लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नें बिहार सरकार पर शराबबंदी की विफलता को लेकर तंज किया है।

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

ऐसे में चुनाव से पूर्व एनडीए गठबंधन में रहकर अपनी सरकार का विरोध सीटों के बंटवारे में कितना कारगर होगा यह तो आने वाले समय बताएगा लेकिन फिलहाल इस ज़िलें के रामनगर में ओमप्रकाश राजभर का चुनावी कार्यक्रम के बहाने रामनगर से सटे लौरिया के मठिया में हुईं घटना पर इशारों इशारों में प्रहार किया जाना कितना वाजिब है। 

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सह कैबिनेट मंत्री

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel