कुशीनगर : 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
मतदाता दिवस का आयोजन "वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम"थीम पर होगी आयोजित
कुशीनगर । अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर *‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘* थीम पर जनपद व तहसील स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नए मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने आए मतदाताओं द्वारा शपथ ली जाएगी। इसके लिए बी.एल.ओ. द्वारा बूथ पर, निर्वाचक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बी.आर.सी. पर तथा जिला मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों, समस्त बैंक प्रबंधकों, पोस्ट मास्टर, प्राचार्य /प्राचार्या समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / स्व वित्त पोषित महा विद्यालय / संस्थान एवं माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाघिकारी से कहा है कि मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को *‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘* थीम पर कार्यक्रम को मनाया जाय। तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स नोडल अधिकारी स्वीप को उपलब्ध करा दिया जाय।

Comment List