राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर सक्षम संस्था द्वारा हुआ रक्तदान शिविर
24 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर सक्षम संस्था के अध्यक्ष मानस वर्मा के नेतृत्व में अमित ट्रेडर्स चिंतौरा टाण्डा में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बीसीटीवी वैन से किया गया। जिसमें 24 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर शिविर संयोजक मानस वर्मा ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते है,
अपने जन्मदिन पर 25वीं बार रक्तदान करते हुए युवा बीजेपी नेता विवेक जायसवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए।
रक्तदान शिविर का आरएसएस जिला प्रचारक शैलेंद्र तथा जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा द्वारा स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में कुल 30 रक्तदानियो ने पंजीकरण कराया जिसमें स्वस्थ पाए गए 24 रक्त वीरो ने रक्तदान किया जिनका नाम निम्न है, इंद्रराज यादव,विवेक गुप्ता,दुर्गेश पटेल,विनय कुमार,विवेक मोदनवाल,बृजेश गुप्ता,नितिन गुप्ता,सत्यप्रकाश धर दुबे,मोहम्मद आमान, मोहम्मद उबैद,आदित्य मोदनवाल,अभिषेक उपाध्याय,नवनीत मिश्र,दिलीप कुमार,प्रदीप सैनी,दुर्गेश कन्नौजिया, वीरप्रताप सिंह,अनिल,इंद्रपाल मौर्या, निमेश जायसवाल,पवन कुमार, पद्माकर,विकास कुमार,मोहम्मद जीशान आदि रहे।
रक्तदान शिविर में रक्तकेंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर ऋषभ, पीआरओ विंदेश्वरी प्रसाद, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, काउंसलर दीपक नाग,आकांक्षा, रामनिवास,शिवांश,प्रज्ञा, लाडली,अमित,शिवबहादुर आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List