महाराजगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुनय झा ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक 

महाराजगंज : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुनय झा ने सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक 

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा ने 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह को समेकित और व्यापक रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में जनपद के विद्यालयों को जोड़ते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। डीएम अनुनय झा ने विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में मृत्यु को 50% तक कम करने हेतु रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर उसका प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया।

डीएम ने आगे कहा कि जनपद में स्कूल और यात्री वाहनों के फिटनेस एवं स्वच्छता वाहनों की जांच हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया। कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण को रोकने के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने जनपद में ब्लैक/डार्क स्पॉट को चिन्हित कर उनकी सूची 13 जनवरी 2025 तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने ट्रैफिक नियमों का आदतन उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन से लेकर पंजीकरण निरस्तीकरण तक की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने पंजीकृत ई–रिक्शा वाहनों की सूची ट्रैफिक पुलिस और नगर निकायों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही ई–रिक्शा वाहनों से हुए एक्सीडेंट का विवरण भी प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने शहरी और ग्रामीण मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।

 जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाया जाए और सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को भी रोक जाए। इसके लिए सड़क यातायात को सुरक्षित करना जरूरी है। इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग समन्वित प्रयास के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं और जनपद में सड़क यातायात को सुरक्षित बनाएं।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, एआरटीओ महराजगंज विनय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel