बलरामपुर में ठंड को लेकर प्रशासन की तैयारी

बलरामपुर में ठंड को लेकर प्रशासन की तैयारी

ब्यूरो चीफ दिवाकर कसौधन की रिपोर्ट 

बलरामपुर जनपद में बढ़ रही ठंडक और ठिठुरन को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव को लेकर कई कदम उठाए है। बलरामपुर जनपद में अस्थाई और स्थाई रेन बसीरों को संचालित का किया जा रहा है। बलरामपुर जनपद में आठ रैन बसेरे संचालित किया जा रहे हैं जिसमें स्थाई और अस्थाई रैन बसेरा शामिल है। रेन बेस बलरामपुर जनपद के बलरामपुर शहर तुलसीपुर उतरौला पचपेड़वा सहित क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं।

बलरामपुर जनपद में करीब दो माह से जिले में ठंडक हो रही है। जिसके चलते लोगों को कभी सेवाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोगों को आने-जाने में भी काफी समस्याएं हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। बलरामपुर जनपद के नगर क्षेत्र में बस स्टेशन के पास एक अस्थाई रेन बसेरा बनाया गया है l

क्योंकि यहां पर आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी।साथ ही नगर क्षेत्र में एक और तुलसीपुर रोड अलीगढ़ मेडिकल नजदीक अंबेडकर तिराहा के पास रैन बसेरा संचालित हो रहा है। तो वही शहर के जिला मेमोरियल हॉस्पिटल के बगल स्थाई रैन बसेरा संचालित हो रहा है। इसके साथ ही बलरामपुर जनपद के अन्य स्थानों जैसे उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, गैसड़ी सहित क्षेत्रों में रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

मामले पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समय-समय पर आपदा प्रबंधन कार्यालय से एडवाइजरी जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बलरामपुर जनपद के 40 से 50 स्थलों को अलाउड जलाने को लेकर चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही विशेष स्थान जैसे रेलवे स्टेशन बस अड्डे के आसपास ठंड को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

वही गो आश्रय स्थलों पर भी ठंड से बचाव को लेकर व्यवस्थाएं की गई है। इसको लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर है। तीनों तहसीलों में 50-50हजार एडवांस लकड़ी खरीदने को लेकर दे दिए गए है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से कंबल आदि का वितरण किया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारियों को सत्य निर्देश दिए गए हैं किसी प्रकार की इसमें लापरवाही न होने पाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel