गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई
विवेक शर्मा ब्यूरोचीफ टूण्डला
टूण्डला- टूण्डला स्थित गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में जोरावर सिंह व फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रहे व भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा व भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह रहे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने उपस्थित सभी समाज से आए जनमानस को संबोधित करते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा सिक्ख समाज के लिए किए गए प्रत्येक कार्य की विस्तृत चर्चा की व वीर बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और क्यों हमें मनाना चाहिए इसकी विस्तृत चर्चा की। कैसे दोनों साहिबजादों ने व सिक्ख समाज ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया कैसे हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। संगोष्ठी का संचालन काके सरदार जी ने किया।
कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीर बाल दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की चर्चा की व सभी का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी के संयोजक सरदार मनप्रीत सिंह कीर रहे। संगोष्ठी में सिक्ख समाज से मनमोहन सिंह, जसपाल सिंह मिट्ठू, इंद्रपाल सिंह डब्बू, कुलविंदर सिंह, दीपक सलूजा, हरपाल सिंह, पचोखरा मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, टूण्डला नगर पालिका अध्यक्ष भंवर सिंह, टूण्डला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश धनगर, शिव शंकर शर्मा, नीलम दिवाकर, राघवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन,शशांक प्रताप सिंह, अनंत प्रताप सिंह, , रितेश नंदवंशी, महावीर सिंह, बृजवीर सिंह, विनोद पाल सिंह बिन्नू, विनोद बाबू, गुड्डा दीक्षित, जुबिन भारद्वाज, व संगठन के अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 11:43:10
Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल X440T लॉन्च कर दी है। यह मॉडल पहले से...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List