पुलिस ने दुकान में 8 लाख की चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
नकबजनी कर दुकान के अंदर से 8.70,950 चोरी कर लेने के बाद फरार चल रहे थे चोर
On
कानपुर।
थाना रायपुरवा पुलिस ने एक दुकान में लाखों रुपए की चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रायपुरवा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे तथा पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा चलाये गये ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा देखा गया
जिसमें एक नकाबपोश अज्ञात व्यक्ति जिसके हाथ में बैग लेकर जाता हुआ दिखा तथा दो अज्ञात व्यक्ति घंटाघर से कोपरगंज चौराहा तथा कोपरगंज चौराहा से आशा माता मन्दिर तिराहा जीटी रोड़ होते हुए अफीम कोठी पर स्थित लोहे की दुकान तक आते जाते दिखे।
जिससे घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित कर कल थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित अनवरगंज रेलवे स्टेशन के बगल में बने ओवर ब्रिज के पास से थाना रायपुरवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों मनोहर सिंह पुत्र सूरत उम्र करीब 45 वर्ष निवासी समसपुर थाना कछौना जनपद हरदोई, हरिओम पुत्र अर्जुन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी 52 सर्किट हाउस कैंट कानपुर नगर, अजीत कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी कुसुम्भी रोड नवाबगंज थाना अजगैन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार करते कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व चोरी के 20000 रुपए बरामद हुए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List