अम्बेडकरनगर खबरों ने अधिकारियों की निद्रा तोड़ी, रास्ते के पेड़ों पर चला आरा 

अम्बेडकरनगर खबरों ने अधिकारियों की निद्रा तोड़ी, रास्ते के पेड़ों पर चला आरा 

अम्बेडकरनगर।

स्वतंत्र प्रभात समाचार की खबर का असर इस कदर हुआ कि वर्षों से चिर निद्रा में रहा लोक निर्माण विभाग व वन विभाग एका एक जाकर सड़क की जद में खड़े पेड़ों पर टूट पड़ा और एक एक कर पेड़ों को काट कर हटाने का कार्य शुरू कर दिया।

IMG-20241209-WA0557

अकबरपुर से इल्तिफ़ात गंज को जोड़ने वाली सड़क पिछले वर्षों में चौड़ी की गई थी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे के कुछ पेड़ इस स्थिति में थे कि उनका कुछ हिस्सा सड़क में ही था और कुछ पेड़ों की डालियां सड़क के ऊपर इस प्रकार झुकी हुईं थी कि वे ट्रक या ऊंची बसों आदि में टकरा जाती थीं।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

जिसके बाबत खबर वायरल होने पर विभान ने लेबर भेजकर उसे कटवाने का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल विभाग के इस कार्य से सड़क पर आवागमन करने वाले जनसामान्य को सड़क पर चलने में सुगमता प्रदान होगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel