स्वास्थ्य हमारे लिए अनमोल धन - अताउल अंसारी

पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा

स्वास्थ्य हमारे लिए अनमोल धन - अताउल अंसारी

भदोही - साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी। क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सब इतना व्यस्त है कि कोई अपने शरीर के लिए समय नहीं दे रहे हैं, योग व्यायाम नहीं कर रहे हैं। जिसका परिणाम ये हो रहा है कि युवावस्था से ही सब बीमार हो रहे हैं जो सभी के परिवार की तरक्की के साथ देश कि तरक्की के लिए अच्छा नहीं है। सभी को सुबह उठकर कुछ न कुछ योग व्यायाम जरूर करना चाहिए।
 
साइकिल यात्रा आरंभ होकर पड़ाव, जोगिनका, कठौता, बहुरियापुर, चहरपुर, हरदेवपुर, धारा विशंभरपट्टी, तुरंतपुर, भगवानपुर, खोरावीर, शिखापुर, तुलापुर, खानापुर होते हुए गांधी गांव पहुंची। वहां पहुँचने पर गांव वालों ने सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया गया।
 
समाजसेवी केदार नाथ पांडेय ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर गांधी, होलपुर, चक पड़ौना, मदनपुर, कौलापुर, पावर हाउस के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए गुलाबधर मिश्र इंटरकॉलेज के मैदान पर इसका समापन हुआ ।
 
बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है। 
 
साइकिल यात्रा में संकठा प्रसाद पांडेय, शशिकांत पांडेय, एडवोकेट राहुल पांडेय, प्रभात पांडेय, सतीश पांडेय, जगदीश पांडेय, आलोक पांडेय, सरफराज अहमद, प्रमोद मौर्य, अबरार हाशमी, कमलेश विश्वकर्मा, प्रवीण टंडन, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, आलम अंसारी, फैज आलम, अबू हुरैरा अंसारी, अबू दर्दा अंसारी, इम्तियाज अहमद, अज़हान खान, समीर शेख, अमन गुप्ता, अनिल बिंद, महेंद्र यादव समेत आदि रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel