बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर भांगा बाजार सनातनी ओइक्या मंच का सामूहिक मार्च।

बॉर्डर के सामने सड़क जाम कर यूनुस सरकार का पुतला फूंका!

बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर भांगा बाजार सनातनी ओइक्या मंच का सामूहिक मार्च।

असम श्रीभूमि (करीमगंज) संवाददाता दैनिक स्वतंत्र प्रभात: गौरतलब है कि भांगा बाजार श्रीभूमि (करीमगंज) जिला के अंतर्गत बांग्लादेश में पारंपरिक हिंदुओं के क्रूर उत्पीड़न के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई है। 28 नवंबर (गुरुवार) को दोपहर करीब तीन बजे बड़ा भांगा मोटर स्टैंड के सामने स्थित दुर्गा बाड़ी से एक विशाल विरोध जुलूस निकला. चरगोला, बारीग्राम के साथ-साथ बड़ा भांगा बाजार क्षेत्र, बदरपुर से भी लोग जुलूस में शामिल हुए।
IMG_20241128_205203
जुलूस दुर्गा बाड़ी से शुरू होता है और नंदपुर से होते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचता है और सीमा पर बांग्लादेश की यूनुस सरकार की कड़ी निंदा करता है और बांग्लादेश के सांप्रदायिक कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी देता है। साथ ही बांग्लादेश इस्कॉन के धार्मिक गुरु श्रीपाद चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी महाराज को बिना शर्त रिहा करने की मांग की गई।
IMG_20241128_205043
उत्तर श्रीभूमि (करीमगंज) विधायक कमलाक्ष दे पुरकायस्थ, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नी छेत्री, बिधु भूषण दत्ता, बनोज चक्रवर्ती, राजेस दास, बिधान दास, शंभू दास चौधरी, कृपामय धर, मृणामय देव, सजल दास, देबाशीष दास, बिप्लब दास, सिद्धांत दास आदि उपस्थित थे,जुलूस में दीपन पाल, ध्रुव दत्त राय, सुकुमार दे, प्रदीप दे, झंटू चंद, कंचन दास समेत भंगा क्षेत्र के संभ्रांत लोग व सनातन धर्म प्रेमी शामिल थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
प्रयागराज।   उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...

अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थारू सांस्कृतिक संग्रहालय, दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर में योग कार्यक्रम सम्पन्न
स्वतंत्र प्रभात  बलरामपुर-   विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...

Online Channel