दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम

दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम

सण्डीला (हरदोई)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों ने खेल में प्रतिभाग किया। सुलेख, चित्रकला,माला गूंथना,जलेबी दौड़,
कुर्सी दौड़,पचास व सौ मीटर दौड़,घंटी दौड़,घूमकर पहचानों  प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
 
प्रथम,हर्षित द्वितीय,श्याम बिहारी तृतीय,जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में सोनाक्षी प्रथम, श्याम बिहारी द्वितीय, उत्कर्ष व विमल तृतीय, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में दिव्यांश प्रथम,इस्लामुद्दीन द्वितीय,वीरु तृतीय,सुलेख प्रतियोगिता जुबरान प्रथम, हिमांशु द्वितीय व सोनाक्षी तृतीय,चित्रकला प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, मोहम्मद आदिल द्वितीय,संजीतसौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम,वीरु द्वितीय, इस्लामुद्दीन तृतीय,व पचास मीटर दौड़ में जुबरान  तृतीय,बालिका दौड़ प्रतियोगिता में सोनाक्षी प्रथम,अलसिफा द्वितीय,सोनाक्षी तृतीय,घंटी दौड़ प्रतियोगिता में राघवेन्द्र प्रथम,जोहरा द्वितीय, धैर्य मिश्रा तृतीय,घूमकर पहचानों में राघवेन्द्र प्रथम,धैर्य मिश्रा द्वितीय, जोहरा तृतीय,माला गूंथना प्रतियोगिता में सोनिया प्रथम,सोनाक्षी द्वितीय,रजनी तृतीय रही।
IMG-20241121-WA0013
जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ बृजेश कुमार त्रिपाठी  ने दिव्यांग क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि दिव्यांग बच्चों का सही ढंग से पालन पोषण के साथ बेहतर शिक्षा व्यवस्था देना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित तहसील स्तरीय प्रतियोगिता काफी सराहनीय है। ऐसे प्रतियोगिताओं से उनके प्रतिभा में निखार आता है।इस मौके पर नोडल शिखा,मीनाक्षी, नित्यानंद द्विवेदी, शिवपाल,विक्रांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।