किसानों को निःशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनी किट का वितरण  

किसानों को निःशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनी किट का वितरण  

ओरन/बांदा। रविवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत विकासखण्ड बिसंडा स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार बिसंडा निशुल्क दलहन एवं तिलहन मिनी किट का वितरण ब्लाक प्रमुख शंभुदयाल प्रसाद द्वारा  किया गया। जिसमें कई  गांव के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया ।किसानों निशुल्क बीच पाकर गदगद हुए ।इस अवसर पर राजेश सिंह परिहार वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष विभिन्न गांवों से आए हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानो के द्वारा मिनी किट वितरण किया गया इस मौके पर   एडी.ओ.एजी.ने किसानों को पराली न जलाने के बारे में बताया .पराली जलाने से जुर्माना के बारे में बताया गया .इस मौके पर  प्रभारी  बीज गोदाम बृजकिशोर , जितेन्द्र शिवहरे बीटीएम , ज्ञानसिंह एडीओएजी, एस.एम.एस ,सुदर्शन टीएसी , शिवलोचन कुशवाहा प्रा.स.अजयपाल एटीएम महेन्द्र सोनी एटीएम प्रेमलाल कम्प्यूटर आपरेटर आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel