डीएसए  ग्राउंड, में डे-नाइट  ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

डीएसए  ग्राउंड, में डे-नाइट  ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
  डीएसए ग्राउंड, प्रयागराज में डे-नाइट 5A साइड ओपन रिंग हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मंडल खेल कूद अधिकारी,  आशुतोष शर्मा ने  प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । यह प्रतियोगिता  17.11.2024 तकचलाई   जाएगी ।
 
 मंडल खेल कूद सचिव, धर्मेंद्र कुमार निषाद  के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है । इस प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज की 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं । रेलवे विभाग के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में इंटर डिवीजन से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है । यह आयोजन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने का बेहतर अवसर भी होते हैं। कोविड के बाद विगत कई वर्षों से यह खेल कूद प्रतियोगिताये स्थगित थी । 
 
पहला मैच पड़िला और झूंसी-ए के मध्य हुआ जिसमे पड़िला की टीम 10-1 गोल से विजयी हुयी । दूसरा मैच गोल हॉकी एकेडमी और के.पी. कालेज के मध्य में हुआ, जिसमे के.पी. कालेज 10-3 गोल से विजयी हुआ ।  नाक आउट आधार पर हो रही इस प्रतियोगिता में कल 4 मैच खेले जाएंगे । पहले मैच के बेस्ट प्लेयर शिव शंकर एवं दूसरे मैच के बेस्ट प्लेयर अमित पटेल बने। निर्णायक की भूमिका अनितेश मौर्य, जमशेर ख़ान, अविरल बरोलिया सुधांशु गुप्ता रहे ।
 
इस अवसर पर रजनीश चतुर्वेदी, शरद, सुरेश शर्मा, आज़म अली, मो. शोएब, मुकेश यादव, दिलनवाज़,अभय, रजनीश त्रिपाठी राजेश, सुभाष राम, संदीप और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel