दबंग ने घात लगाकर किया हमला,पीड़िता ने बच्चो लेकर डीएम आवास पर दिया धरना

- हत्या के इरादे से दबंग ने की फायरिंग,हुआ जानलेवा हमला

दबंग ने घात लगाकर किया हमला,पीड़िता ने बच्चो लेकर डीएम आवास पर दिया धरना

चित्रकूट।
 
मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़चपा निवासी रामगोपाल द्विवेदी के अनुसार, बीती रात 14 नवंबर को लगभग 11:30 बजे, जैसे ही वे अपने घर से बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे मिंटू उर्फ अरुण सिंह और उसके तीन साथी उन पर हमला करने के इरादे से तैयार थे। मिंटू ने अपने साथियों मुन्ना सिंह, शनि सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उन पर गोली चला दी। इस घटना में रामगोपाल ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए अपनी जान बचाई।रामगोपाल के बेटे रावेंद्र द्विवेदी ने खिड़की से यह पूरा घटनाक्रम देखा।
 
उसने बताया कि मिंटू सिंह हाथ में असलहा लिए भागता हुआ नजर आया। रामगोपाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एक खोखा कारतूस बरामद किया। रामगोपाल का कहना है कि मिंटू सिंह पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। वही दुर्वेदी परिवार अपने महिलाओं व बच्चो को लेकर डीएम आवास पर धरना दे दिया।
 
मौके पर पहुंचे सीओ सदर पीड़ितो काफी समझाने में लगे रहे लेकिन रावेंद्र दुर्वेदी का कहना था कि दबंगों को जेल भेजो या हमे जिससे हम लोगो की जान बच सके। दबंग लगातार जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं मानिकपुर पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग मिंटू सिंह के इसारो पर पुलिस चलती है दबंगों के खिलाफ काफी मुकदमे लिखे हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है जिससे गांव में दहशत का माहौल फैला हुआ है l
 
जब तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग कही नही जाएंगे। दबंगों से हमे जान मॉल का खतरा है वही मानिकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मौके से उन्हें कारतूस मिला है। विवेचना के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel