काउंसलिंग : सारे शिकवे गिले भूल, एक दूजे के हुए दंपत्ति 

पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिरवहिया का था टूटते रिश्ते का मामला 

काउंसलिंग : सारे शिकवे गिले भूल, एक दूजे के हुए दंपत्ति 

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत शनिवार को परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल, एक जोड़े के मध्य कराया गया सुलह समझौता। आवेदक मदन यादव की पुत्री व द्वितीय पक्ष गोविंद यादव पुत्र रामेश्वर यादव पता चिरवइया थाना कोतवाली पडरौना के प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र जनपद कुशीनगर पर तलब किया गया, दोनों पक्षों से बात चीत की गई दोनों पक्षों में आपसी बातों को लेकर मनमुटाव हो गया था। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराया गया।

काउंसलिंग में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सुमन पांडेय, महिला कांस्टेबल साधना व महिला कांस्टेबल अमन उपाध्याय की टीम मौजूद रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।