झोलाछाप डॉक्टर व फर्जी इण्डियन पैथालॉजी के खिलाफ डी एम व सी एम् ओ खीरी से शिकायत
गैर पंजीकृत व डाक्टर विहीन पैथोलॉजी में धड़ल्ले से दी जा रही डेंगू पॉजिटिव की भ्रामक जांच रिपोर्ट
On
डेंगू की भ्रामक जांच रिपोर्ट से लोगों में भय का माहौल व्याप्त
लखीमपुर खीरी- जनपद खीरी के हर गांव कस्बा व स्थानीय शहर की लगभग हर गली कूचे में झोलाछाप डॉक्टर तथा फर्जी पैथोलॉजी लैब बड़े बड़े बोर्ड वअपनी मेज पर नीली पीली गोली सजाए बैठे देखे जा सकते हैं। यह झोलाछाप छोटी सी बीमारी से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज गारंटी के साथ करते पाए जा सकते हैं। वहीं फर्जी गैर पंजीकृत पैथोलॉजी लैब हर मर्ज की रिपोर्ट देकर लोगों की जान के साथ खिलवाड करते देखे जा सकते हैं।इतना ही नहीं यह झोलाछाप डॉक्टर सिददीक हुसैन उर्फ गुड्डू बड़ी जांच लिखकर मरीज की जेबे काटकर अपना मोटा कमीशन तैयार करने में से भी बाज नहीं आ रहे हैं ।
भले ही इन्हें टीएलसी डीएलसी का मतलब नहीं पता हो लेकिन जांच लिखकर अपनी विशेषज्ञता जरूर जाहिर करेंगे ।यह झोलाछाप डॉक्टर भोले वाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और स्वास्थ्य महाकमा के जिम्मेदारों की जानबूझकर की जा रही है अनदेखी से झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक के नाम पर अस्पताल खोल रखे हैं। ऐसा ही एक मामला कस्बा मैगनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला है। जिसमें तथाकथित डॉक्टर सिद्दीक हुसैन उर्फ गुड्डू व इंडियन पैथोलॉजी निकट इलाहाबाद बैंक मैगलगंज जो पूर्णता फर्जी व गैर पंजीकृत पैथोलॉजी है की मिली भगत से कस्बे में बेखौफ लोगों की जान जोखिम में डालकर उनकी जेबों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है।
ताजा मामला इस प्रकार है अभीगत दिवस पूर्व मैकलगंज कस्बा निवासी याकूब अली अपने पुत्र एहसान उम्र 17 वर्ष जो बुखार से पीड़ित था को दिखाने डॉक्टर गुड्डू उर्फ सिद्दीक हुसैन की क्लीनिक पर गए जहां पर डॉक्टर गुड्डू द्वारा उसका इलाज किया गया और दवाई दी गई तथा सैंपल लेकर उसकी ब्लड जांच के लिए इंडियन पैथोलॉजी निकट इलाहाबाद बैंक मैगलगंज भेज दिया गया। दिनांक 1 नवंबर 2011 को रिपोर्ट आती है जिसमें एहसान का डेंगू पॉजिटिव दिखाया जाता है और ब्लड प्लेटलेट्स 31000 दिखाई जाती है । झोलाछाप डॉक्टर गुड्डू द्वारा एहसान के पिताजी को फोन कर बुलाया जाता है और बताया जाता है कि आपके लड़के की तबीयत बहुत सीरियस है इसे तुरंत भर्ती कराओ।
जबकि लड़का पूरी तरीके से स्वस्थ था खा पी रहा था काम कर रहा था चल फिर रहा था। डॉक्टर सादिक हुसैन की बात सुनकर एहसान के परिजनों में खौफ छा गया और अपरा तफरी मच गई। अगले सुबह जब याकूब ने अपने लड़के एहसान का इंडियन पैथोलॉजी लैब मितौली में पुन ब्लड जांच कराई तो वहां पर ब्लड प्लेटलेट्स 289000 पाई गई और डेंगू नेगेटिव पाया गया। याकूब अली के बताएं अनुसार जब उक्त दोनों रिपोर्ट लेकर वह डॉक्टर गुड्डू के पास गया और बताया तो डॉक्टर गुड्डू उर्फ सादिक हुसैन काफी भड़क गया और आमदा फौजदारी हो गए। तथा ऐलानियां कहने लगे तुम्हें जो करना है कर लो पैथोलॉजी वाला काफी पैसे वाला है हम लोग वर्ष में दो बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी व अधीक्षक सी एच सी पसगवा को अटैची पेश करते हैं मेरा कुछ नहीं होने वाला है ।
आपको जहां जाना हो जाओ, जो करना है करो। अपने साथ हुई घटना से आहत याकूब अली ने दोनों जांच रिपोर्ट लगाकर शपथ पत्र के साथ जिला अधिकारी खीरी से शिकायत कर कस्बे में संचालित झोलाछाप डॉक्टर गुड्डू उर्फ सादिक हुसैन व गैर पंजीकृत फर्जी तरीके से संचालित पैथोलॉजी इंडिया पैथोलॉजी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर इसे तत्काल सीज किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी खीरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में याकूब अली का आरोप है यह पहली घटना नहीं है कई लोगों की जान ले चुका है यह झोलाछाप डॉक्टर सादिक हुसैन उर्फ गुड्डू। झोलाछाप सादिक हुसैन उर्फ गुड्डू व फर्जी पैथोलॉजी के बीच गहरी सांठगांठ चल रही है जिससे हर जांच में वह कोरोना पॉजिटिव दिखा करके परिजनों को भयभीत कर उनसे मोटी कमाई कर रहे हैं।
इंडियन पैथोलॉजी की आ रही जांच रिपोर्ट से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी को जांच व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है देखना अब यह है झोलाछाप डॉक्टर गुड्डू उर्फ सादिक हुसैन की अटैची कितना काम करती है इनके विरुद्ध कार्यवाही होती है या फिर इन्हें ऐसे ही लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए छोड़ दिया जाता है। फिलहाल मामला जांच का विषय है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता ने शिकायतकर्ता याकूब अली को मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List