खबर का असर, वंदन योजना अन्तर्गत नवनिर्मित आरसीसी रोड में पड़ी दरार में लगा मरहम, होगा कितना कारगर?
On
अम्बेडकरनगर। करोड़ों की आरसीसी रोड में पड़ रही दरार जिम्मेदार कौन? शीर्षक पर स्वतंत्र प्रभात द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद जगी नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा शिवबाबा धाम में बनी आरसीसी रोड में पड़ी भ्रष्टाचार की दरार में मरहम लगाने का कार्य कराया गया। जिससे यह आभास होता है कि योगी सरकार एवं जिलाधिकारी अविनाश सिंह भ्रष्टाचार खत्म करने का चाहे जितना प्रयास करे लेकिन अम्बेडकरनगर के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों में सुधार आसान नहीं लग रहा है। कमीशनखोरी के चक्कर में तमाम ऐसे गुणवत्ताविहीन कार्यों को भी सही करार दे दिया जाता है जिसकी गुणवत्ता में होने वाली खामी सामान्य आंख से ही देखकर बताई जा सकती है।
ऐसा ही कुछ खेल शिवबाबा में नवनिर्मित आरसीसी रोड में पड़ी दरार को छुपाने में भी किया जा रहा है। लगभग 15 दिन पहले वंदन योजना के अन्तर्गत निर्मित हुई सभी रोड में दरार पड़ गई है जिसे छुपाने के लिए मंगलवार को सुबह से ही जगह जगह पड़ी कई दरारों को भरने का कार्य करवाया गया।अब यह देखने योग्य होगा कि इस भ्रष्टाचार युक्त मानकविहीन एवं वंदन योजना का मजाक बनाती सुप्रसिद्ध धार्मिकस्थल शिवबाबा में बनी आरसीसी रोड पर पड़ी दरार में भरा गया मरहम कितना कामयाब होगा??
मजे की बात तो यह है कि लोक निर्माण विभाग के एई अजय जायसवाल एवं निर्माण के
तत्कालीन नगर पालिका के प्रभारी जेई दिनेश कुमार वर्मा भी कार्य को सही ठहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे जानकारी के लिए बताते चलें कि उक्त कार्य के तत्कालीन जेई दिनेश कुमार वर्मा थे जोकि लोक निर्माण विभाग के जेई हैं। एई अजय जायसवाल द्वारा मौखिक तौर पर बताया गया कि मैटेरियल अच्छा लगाया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा कुछ नासमझी का कार्य किया गया जिसकी वजह से आरसीसी में दरार आया है। दरार को केमिकल से भर दिया गया है सब ठीक हो जाएगा। अब यह सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका परिषद अकबरपुर में ऐसे अयोग्य ठेकेदारों या संस्थान को कार्य करने का ठेका दे दिया जाता है जिनमें कार्य करने हेतु समुचित ज्ञान रखने वाले कार्मिकों का अभाव होता है?
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List