ग्राम प्रधान पति के कृत्य से युवाओं की जिंदगी पर संकट

प्रधान पति का बर्ताव युवाओं के भविष्य पर डाल रहा नकारात्मक प्रभाव

ग्राम प्रधान पति के कृत्य से युवाओं की जिंदगी पर संकट

चित्रकूट।
 
जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम टिटीहरा में एक चिंताजनक घटना सामने आई है। गांव के प्रधान पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम युवाओं को शराब पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है और युवाओं के भविष्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है।
 
वायरल वीडियो में प्रधान पति कुछ युवाओं के साथ कई लोगों के सामने शराब का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ग्रामवासी प्रधान पति के इस कृत्य को न केवल गैर जिम्मेदाराना मान रहे हैं, बल्कि इसे कानून की धज्जियां उड़ाने की कोशिश भी बता रहे हैं।स्थानीय लोगों ने इस घटना पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने पर गहरी नाराजगी जताई है।
 
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए, ताकि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। लोगों का यह भी कहना है कि यदि प्रधान पति का यह रवैया जारी रहता है, तो इससे अन्य युवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे समाज में अनुशासनहीनता फैलेगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वह इस मामले में कठोर कदम उठाए और प्रधान पति को इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से रोका जाए।
 
लोगों का कहना है कि प्रधान पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और युवाओं को सही दिशा मिल सके।भरतकूप थाना पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर प्रधान पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel