दबंगों ने पुरानी रंजिश में ओमनी कार को किया आग के हवाले

पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की लगाई गुहार

दबंगों ने पुरानी रंजिश में ओमनी कार को किया आग के हवाले

शाहजहांपुर /जनपद में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित की ओमनी कार में आग लगा दी. दबंगों द्वारा कार में आग लगाने के बाद देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी. बीते दिनों पूर्व दबंग का पीड़ित से हुआ था विवाद, फिलहाल पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। 
दरअसल अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में स्थित गांव बड़ी मिघौल के रहने वाले पीड़ित अशोक ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले बटेश्वर दयाल से जमीन को लेकर विवाद हो गया था।
 
जिसके चलते उपरोक्त दबंग ने बीती 26 तारीख को रात लगभग 12:30 बजे पीड़ित अशोक के घर के बाहर खड़ी ओमनी कार में आग लगा दी. देखते ही देखते कर जलकर खाक हो गई. फिलहाल पीड़ित ने अल्लाहगंज थाने में दबंग के विरुद्ध तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel