विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान
On
उन्नाव। जनपद में एक शख्स ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आत्महत्या कर ली। शख्स बीते 2-3 महीने से गलत बिजली बिल आने से परेशान था। इस संबंध में शिकायत करने पर भी जब अधिकारियों ने उचित कार्रवाई नहीं की तो परेशान शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव की है।
जानकारी के अनुसार कुशलपुर वैसना निवासी शुभम राजपूत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पूरे मामले में उसके पिता का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बीते महीने 1 लाख 9 हजार रुपये का बिल आ गया था। काफी भाग दौड़ करके बिल में संशोधन कराया गया और इधर-उधर से इंतजाम करके 16,377 रुपये बतौर बिल भुगतान किया गया। हालांकि 7 अक्टूबर को फिर बढ़ा हुआ बिल आ गया। घर में बिजली उपकरण के तौर पर केवल दो बल्ब, पंखा और टीवी के होने के बावजूद 8,223 का बिल आ गया। इस बात से शुभम मानसिक रूप से परेशान हो गया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पिता की मानें तो साल 2022 में शुभम ने 600 रुपये जमा करके बिजली कनेक्शन लिया था। हालांकि अब इसी के कारण उसकी जान चली गई। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर, जांच करने पर पता चला कि 8,223 रुपये का बिल असलियत में 150 रुपये का ही था। अब पूरे मामले में बिजली विभाग के अधिकारी सफाई दे रहे हैं। वे तकनीकी खराबी के कारण ऐसा होने की बात कह रहे हैं। साथ ही मृतक के पिता के आरोपों को भी गलत बता रहे हैं। उनका दावा है कि पारिवारिक वजह के कारण उसने अपनी जान दी है। मामले का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया और जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफआईआर के आदेश दिए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
समुदायिक स्वास्थ केंद्र तुलसीपुर में बाहरी दवाओं के नाम पर हो रहा मरीजो का शोषण
08 Nov 2024 16:54:59
कमीशन के चक्कर मे लगातार बाहरी दवा लिख रहे तुलसीपुर सीएचसी के सरकारी डाक्टर
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List